समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज मेघालय के पूर्व विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने भेंटकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री यादव ने उनका स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे पार्टी केा मजबूती मिलेगी और समाजवादी पार्टी सन् 2014 में अपना लक्ष्य पूरा कर सकेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम ंिसंह यादव ने इसके पश्चात मेघालय में 2013 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी के 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।
मेघालय विधानसभा 2013 के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है। सर्वश्री बे्रनिग ए संगमा-57 डालू (एस0टी) 2- आगस्टाइन डि मार्क-44 रक्षमगिरी (एसटी) 3- मनीरूल इस्लाम सरकार -46 फूलबारी (सामान्य) 4- रहीबुल इस्लाम सरकार -47 राजबाला (सामान्य), 5- नीघूराम जोंग-महेन्दगंज, (एसटी), 6-सैमुएल ए संगमा- बागमारा (एस0टी0), 7- जोनाथन संगमा- रोंगेन्गिरी(एस0टी0), बेनडिक्ट डि मार्क-टिकरीकिला (एस0टी0), 9- पीयूष संगमा- रोनजेंग (एस0टी0), 10- जानी मार्क चोकपाट (एस0टी0), 11- श्रीमती सेरीमीना डि मार्क -रामब्राय- (एस0टी0), 12- विदमाल डी मार्क- गम्बीगीरी (एस0टी0) तथा 13- रूपल मार्क- रोंगरा सिजू (एस0टी0)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट करने वालों में श्री बे्रनिंग ए संगमा 1993, 1998 और 2003 में विधायक और आबकारी, लोकनिर्माण मंत्री रहे हैं । श्री आगस्टाइन डिमार्क 1993, 1998, 2008 में विधायक तथा सिविल सप्लाई मंत्री रहे हैं। श्री मनीरूल इस्लाम सरकार 1993 , 2003 में मंत्री कृषि एवं उद्यान रहे हैं। श्री नीघूराम जोंग 2003 में , और सैमुएल ए संगमा 2003, 2008 में विधायक रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com