जिले की पुलिस ने तेइस दिन पूर्व हुए ८० लाख कीमत के कपड़े की बरामदगी के साथ ९ डकैतो को गिरफ्तार करने में सफलता पाने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते २५ दिसम्बर को लखनउहृ से दो गाडियो से हैण्ड वर्क कपडे की गॉठ लेकर वाराणसी जा रहे थे तभी लखनउहृ वाराणसी राजमार्ग पर मिश्रपुर पुरैना पेट्रोल पम्प के पास दस अज्ञात डकैतो ने दोनो गाडियो को लूट लिया और दोनो वाहनो के चालको को बंधक बनाकर वाहन छोड दिया था।
इस घटना की प्राथमिकी थाना कोतवाली देहात मे धारा ३९५ भादवि के अन्तर्गत करायी गयी थी। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को लगाया था जिसमे उसी दिन टीम ने एक पिकप का माल लावारिस हालत मे पाया।
१६ जनवरी को पूरी टीम ने लखनउहृ के ठाकुरगंज स्थित मो० मीसम के घर व सहादतगंज स्थित दूसरे आवास पर छापा मारा। जिसमे पुलिस ने घटना मे प्र्रयुक्त कार, कपडा, महेन्द्रा पिकप बरामद किया। पुलिस ने दावा किया है कि बरामद कपडो की कीमत ८० लाख आंकी गई है। पुलिस ने लखनउहृ, बहराइच व गोडा जिले के नौ डकैतो तारिक, बबलू उर्फ कलीम, पार्थ शेखर प्रेम, बाउर उर्फ इस्तियाजअली, हिन्टू सिंह उर्फ राम सिंह, दिनेश कुमार गोस्वामी, इसहाक उर्फ गूजी, राजन सिंह व मोण् मीसम को गिरफतार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस ने विवेचना से घटना मे शामिल बहराइच निवासी इस्माइल व गुडडू तथा साजिशकर्ता के रुप मे जितेन्द्र कुमार उर्फ राजे दुग्गल मोहित व फिदाअली उर्फ बाबू कोरियर सर्विस का नाम प्रकाश में आने पर धारा १२० के तहत मुकदमें में बढा लिया गया है
पुलिस ने बताया है कि पकडे गये डकैतो मे तारिक व इस्माइल पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com