विकास खण्ड दूबेपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत र्भाइं मे कोआपरेटिव की तरफ से वितरण होने वाली यूरिया मे सहायक सचिव द्वारा धांधली किये जाने के कारण किसान काफी परेशान हो रहे है ।
सूत्रो के अनुसार यूरिया खाद का वितरण वृहस्पतिवार को हुआ जिसमे सहायक सचिव का कार्य कर रहे भाई निवासी जामिन अब्बास द्वारा घर से अपने चहेतो को पर्ची बनाकर उनके घर जाकर यूरिया का वितरण करा रहे है । जिस किसान के पास पर्ची होगी वही यूरिया पायेगा । अन्य किसानो को यूरिया मिलने मे काफी परेशानी उठानी पड रही है ।
किसानो का कहना है कि जब भी यूरिया कापरेटिव मे आती है चहेते लोगो के अलावा किसी को यूरिया नही मिलती है । यूरिया की खेप आने से पहले ही सौ से अधिक किसान वही इकठठा करके पर्ची वितरित कर दी जाती है । भाई गांव के बगल स्थित लौहर दक्षिण, डेहली गांवो मे भी घूम घूम कर यूरिया की पर्ची अपने चहेतो को वितरित करते हुए किसानो ने देखा जिस पर किसानो में काफी रोष व्याप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com