राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान की अध्यक्षता में फ्रन्टल संगठनों, जोनल अध्यक्षों तथा 2012 में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याषियों के साथ प्रदेष मुख्यालय में बैठक सम्पन्न हुयी। संगठन को धारदार व मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर शुरू करने का आवह्ान किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जोनल व फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों को 200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री चैहान ने कहा प्रदेष में आलू व अन्य फसलों पर पाला पड़ जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ लेकिन सरकार पर अभी तक इस घटना को लेकर संवेदहीन है।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से मांग करता है कि सरकार युद्धस्तर पर पाला से हुये नुकसान का आंकलन कराकर किसानों को मुआवजा का भुगतान तत्काल करे वरना राष्ट्रीय लोकदल सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगा।
श्री चैहान ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में कम्बल व साड़ी बाँटने का सब्जबाग दिखाकर जनता का वोट लेकर तो छल लिया लेकिन न तो गरीबों को अभी तक कम्बल बांटा न ही साड़ी बांटी। राष्ट्रीय लोकदल इसकी घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि जनता से किये गये वादे को सरकार तुरन्त लागू करें।
उन्होंने आगे बताया कि सदस्यता अभियान की समीक्षा के बाद ही संगठन में फेरबदल होगें। बैठक मेें प्रदेष की महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या, अपराध की घोर निन्दा करते हुये महिलाओं के साथ हो रही घटनाआंेे की जाँच के लिए समयबद्ध फास्ट ट्रैक द्वारा जाँच कराकर दोषियों को सरकार सख्त से सख्त सजा दे। उन्होने आगे बताया कि बलात्कारियों, माफियाओं, अपराधियों को राजनैतिक दल न तो टिकट दें न उन्हें पदाधिकारी बनायें तथा साथ ही साथ बलात्कार में दोषी विधायकों/मंत्रियों को सरकार तुरन्त हटाये।
बैठक में मिल मालिकों द्वारा गन्ना मूल्य के भुगतान की हीलाहवाली पर रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मांग की है कि गन्ना एक्ट के अनुसार किसानों को 14 दिन के अन्दर बकाये गन्ने के मूल्य का भुगतान करें वरना इसके बाद सरकार गन्ना किसानों को ब्याज सहित गन्ना मूल्य का भुगतान करे।
बैठक में पुराने लखनऊ में दो समुदायों के बीच शान्ति भंग पर राष्ट्रीय लोकदल ने चिन्ता व्यक्त करते हुये सभी वर्गोंं से शान्ति व अमन चैन बनायें रखने की अपील करता है।
बैठक में सीमा पर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गयी। राष्ट्रीय लोकदल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल शहीद परिवारों के साथ खड़ा है तथा भारत सरकार से मांग की है कि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद मुंषीराम पाल, पूर्व मंत्री सच्चिदानंद गुप्त, हाजी मुस्तफा, अनिल कुमार सिंह, राकेष कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्र, भोलानाथ सिंह कुषवाहा, आरिफ महमूद, शषांक सिंह, अमित यादव, संतोष कुमार यादव एड0, पं0 उमेष सैथियां, वसीम हैदर, प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, आदि मुख्य रूप बैठक में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com