राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजनाओं के लिये स्वयंसेवी संगठनों से परियोजना प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक श्री विशाल चैहान ने बताया है कि इच्छुक स्वयंसेवी संगठन अपने परियोजना प्रस्ताव कक्ष संख्या-1036 कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग, 10वाॅ तल, जवाहर भवन में दो प्रतियों में आगामी 10 फरवरी तक उपलब्ध करवा सकते हैं।
श्री चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ’महिला सशक्तिगरण परियोजना’ का उद्देश्य ग्रामीण किसान परिवार की महिलाओं की कौशल क्षमता एवं आजीविका में वृद्धि करते हुये उन्हें सशक्त बनाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये वेबसाइट http://aajeevika.gov.in/ guidelines .html पर प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com