शासन द्वारा दो अभियुक्तों क्रमशः बबुली कोल तथा जुग्गीलाल पटेल उर्फ नरपत की गिरफ्तारी हेतु एक-एक लाख रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की गयी है। दोनो अभियुक्तों बबुली कोल एवं जुग्गीलाल पटेल के विरुद्ध बलवा सहित हत्या, बलवा सहित हत्या का प्रयास व डी.ए.ए. एक्ट के कुल 9-9 अभियोग पंजीकृत है जिन सभी में यह वांछित/फरार चल रहे है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि शासन द्वारा इन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी अथवा गिरफ्तारी हेतु परिणामजनक सूचना देने हेतु उक्त ईनाम दिये जाने की घोषणा की गयी है। उन्होंने बताया कि यह कदम जनमानस में सुरक्षा की भावना बढ़ाने हेतु तथा इन गिरोहो के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान की कड़ी में उठाया गया है।
अभियुक्त बबुली कोल पुत्र रामचरन चित्रकूट जिले के थाना मरकुण्ड़ी क्षेत्रान्तर्गत सोसाइटी कोलान मजरा-डोडामाफी तथा अभियुक्त जुग्गीलाल पटेल उर्फ नरपत उर्फ लम्बू पुत्र धुन्नी चित्रकूट जिले के कोतवाली कर्वी क्षेत्रान्तर्गत बरमपुर का रहने वाला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com