नगर की मुख्य सड़कों के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए मण्डलायुक्त आगरा ने कडे़ निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया हैं कि वह सड़कों की व्यापक मरम्मत व सौदर्यीकरण यथाशीघ्र पूरी करा लें।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर आज CII व्दारा आयोजित सहभागिता सम्मेलन-2013 की पूर्व तैयारियों के संबंध में होने वाले कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि यमुना किनारे मार्ग से लेकर आयोजन स्थल जे0पी0 पैलेस तक तथा खेरिया एयरपोर्ट से लेकर जे0पी0 पैलेस तक के मार्ग को पूर्णत: अतिक्रमणमुक्त किया जाना आवश्यक हैं। इसके लिए अतिक्रमण विरोधी समिति सकि्रय करते हुए यह जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष की होगी कि उनके क्षेत्र में पुन: यह अतिक्रमण न हो सके।
मण्डलायुक्त ने आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह विभिन्न मार्गों के साइनेज को ठीक करायें तथा उनके पिलर्स को पेन्ट कराया जाये।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य मार्ग और विशेषत: ऐसे मार्ग जहां विशिष्ट अतिथियों का आवागमन सम्भावित है पूरी तरह से स्वच्छ होने चाहिए। सड़क के किनारे अव्यवसिथत रूप से फैले गार्बेज कन्टेनर को भी हटाया जायें।
मण्डलायुक्त ने टोरन्ट पावर लिमिटेड को निर्देशित किया कि वह विधुत पोल, ट्रान्सफारमर आदि को दुरस्त रखे तथा उन पर पेन्ट आदि करायें। उन्होंने उधान विभाग से ऐसी जगह चिनिहत करने को कहा जहां उनके व्दारा फूलों वाले पौधेयुक्त गमले लगाये जायें। बाद में पौधों का उपयोग किये जाने की भी योजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से समयबद्ध कार्य करते हुए नगर के सौदर्यीकरण में सहयोग प्रदान करें, ताकि आगरा के इस सहभागिता सम्मेलन से प्रदेश की बेहतर छवि विशिष्ट अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने कार्यकारी विभागों व्दारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए प्रतिदिन बैठक आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी अजय चौहान, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (नगर), टोरन्ट पावर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन, उधोग आदि के अधिकारी तथा सी0आर्इ0आर्इ0 के प्रतिनिधि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com