उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खाँ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्थानीय नगर निकायों की केन्द्रीयकृत सेवा के तहत कार्यरत कर्मचारियों की अनन्तिम पेंशन धनराशि को बढ़ाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के इन कर्मचारियों को 75 प्रतिशत के स्थान पर राज्य कर्मचारियों की भांति 90 प्रतिशत अनन्तिम पेंशन का भुगतान किया जायेगा।
नगर विकास मंत्री ने कहा स्थानीय नगर निकायों की केन्द्रीयकृत सेवा के कर्मचारी एक लम्बे समय से इस संबंध में मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मानवीय व समानता का दृष्टिकोण अपनाते हुये इन कर्मचारियों को अनन्तिम पेंशन की भुगतान की जाने वाली धनराशि को बढ़ा कर राज्य कर्मचारियों के बराबर कर दिया है और इस तरह उनकी लम्बे अर्से से चली आ रही मांग पूरी हो गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com