लखनऊ- कृषि विविधीकरण परियोजनान्तर्गत चलाये जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जनपदों के ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। यह कार्यक्रम लखनऊ परियोजना क्रियान्वयन इकाई, उद्यान घटक, द्वारा “औद्यानिक फसलों की तकनीकी जानकारी विषयक प्रोजेक्ट के तहत उद्यान भवन के सभागार में कल से चल रहा है और आगामी 23 जनवरी तक चलता रहेगा।
यह जानकारी डास्प के उद्यान घटक के नोडल अधिकारी श्री आर0 के0 तोमर ने आज यहॉं दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्घाटन कल डा0 आर0 एन0 सिंह यू0 पी0 डास्क के तकनीकी समन्वयक ने किया था। श्री तोमर ने बताया कि इस आयोजन में डास्प योजनान्तर्गत प्रदेश के 38 चयनित जनपदों से कुल 444 ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रर्ता भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी एवं नवीनतम जानकारियां दी जा रही हैं, जिसका व्यापक-प्रचार-प्रसार प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में औद्यानिक उत्पादकों के मध्य किया जायेगा। इससे औद्यानिकी के निश्चित तौर पर एक नया आयाम मिलेगा।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान खेड़ा के प्रधान वैज्ञानिक डा0 राम अवध राम द्वारा पौधशाला प्रबन्धन एवं जैविक खेती, सी0 आई0 एस0 एच0 के सेवा निवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डा0 बाके लाल द्वारा पुराने बागों के जीणोन्द्धार, शाकभाजी की संरक्षित खेती के बारे में पन्तनगर, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा0 वी0 के0 श्रीवास्तव, एन0 बी0 आर0 आई0 के प्रधान वैज्ञानिक डा0 आर0 के0 राय द्वारा हाईटेक फ्लोरीकल्चर, डा0 एस0 के0 तिवारी, वैज्ञानिक एन0 बी0 आर0 आई0, द्वारा औषधीय पौधों की खेती, औद्यानिक फसलों की सुरक्षा हेतु आई0 पी0 एम0 के उपयोग पर विस्तृत जानकारी डा0 एस0 के0 वर्मा, वैज्ञानिक सी0 आई0 पी0 एम0 सी0, औद्यानिक फसलों की विपणन व्यवस्था के बारे में हाफेड के प्रबन्धक (विपणन), श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव तथा एग्री बिजनेस मैनजमेन्ट सेण्टर, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्यागिक विश्वविद्यालय, फैजाबाद के डा0 सत्येन्द्र यादव द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा डा0 सुषमा शर्मा, नोडल अधिकारी, डास्प, मत्स्य निदेशालय द्वारा प्रतिभागियों को मत्स्य उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119