लखनऊ-उत्तर प्रदेश में जनगणना कार्य हेतु अधिकारी नामित कर दिये गये हैं जो अपने क्षेत्र के अन्तर्गत जनगणना करने, उसमें सहायता देने और उसके पर्यवेक्षण सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जनगणना अधिकारियों की तैनाती का निर्णय जनगणना अधिनियम के तहत लिया गया है। इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के0के0सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी जिला मजिस्ट्रेट अपने जिले प्रमुख जनगणना अधिकारी तथा नगर निगमों के सभी नगर आयुक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट, वित्त एवं राजस्व को जिला जनगणना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उप जिला जनगणना अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार उप जिला मजिस्ट्रेट, परगना जनगणना अधिकारी व नगर निगमों के उप नगर आयुक्त को नगर जनगणना अधिकारी बनाया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि नगर पालिका परिषदों, छावनी बोर्डो और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के नगर जनगणना प्रभारी अधिकारी होगें। तहसीलदार को तहसील जनगणना प्रभारी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को अतिरिक्त तहसील जनगणना प्रभारी अधिकारी तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक तहसील जनगणना प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119