उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर 100 एकड़ भूमि अधिग्रहीत कर सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग को स्थानान्तरित कर दी है। इसके फलस्वरूप नोएडा की तर्ज पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आई0टी0 सिटी की स्थापना की योजना के साकार होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के प्रमुख सचिव
श्री जीवेश नन्दन ने यह जानकारी आज नोएडा में आयोजित एक इन्वेस्टर्स मीट में दी। उन्होंने बताया कि आई0टी0 सिटी स्थापित करने के लिए आई0टी0 कम्पनियों के सुझाव पर विकास कार्य भी प्रारम्भ करा दिया गया है।
श्री जीवेश नन्दन ने उपस्थित इन्वेस्टर्स को सम्बोधित करते हुए बताया कि आई0टी0 सिटी के लिए निर्धारित 100 एकड़ जमीन में 60 प्रतिशत हिस्सा कोर एरिया तथा 40 प्रतिशत हिस्सा नाॅन कोर एरिया के लिए निर्धारित है। कोर एरिया में हार्डवेयर, आई0टी0, बिजनेस प्रोसेस तथा नाॅलेज प्रोसेस आदि की व्यवस्था की गयी है। नाॅन कोर एरिया में हास्पिटल, स्किल डेवलेपमेन्ट, काॅमर्शियल एवं आवासीय व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आई0टी0 सिटी के साथ-साथ अतिरिक्त 50 एकड़ भूखण्ड में भारत सरकार के सहयोग से ट्रिपल आई0टी0 की स्थापना भी की जाएगी। लखनऊ में आई0टी0 सिटी के विकास में अपना सहयोग देने हेतु श्री नन्दन ने आई0टी0 कम्पनियों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया।
प्रमुख सचिव ने बताया कि आई0टी0 कम्पनियों को सुविधा के रूप में जमीन क्रय करने पर कीमत की 25 प्रतिशत छूट, जमीन का कम्पनियों के हक में पंजीकरण कराने पर स्टाम्प में शत-प्रतिशत छूट तथा बैंकों से ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आई0टी0 कम्पनियों के अधिकारियों एंव कर्मचारियो के लिए परिसर में ही आवासीय व्यवस्था, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं तथा सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी।
श्री नन्दन ने लखनऊ शहर में उपलब्ध अन्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए बताया कि लखनऊ देश व विदेश के विभिन्न शहरों से वायुमार्ग से जुडा हुआ है। वर्तमान एयरपोर्ट का विस्तार कर उसे अन्तराष्ट्रीय रूप देने का प्रस्ताव भी है। लखनऊ देेेश के प्रमुख शहरों से रेलमार्ग से जुडा हुआ है, दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों से बेहतर सड़क से कनेक्टीविटी भी है। लखनऊ में फाइव स्टार होटल, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं प्रोफेशनल काॅलेज स्थापित है। प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों के मुख्यालय, मा0 उच्च न्यायालय की बेंच एवं अन्य इन्फ्रास्टक्चर यहां उपलब्ध है। यहां चिकित्सा सुविधा के रूप में सरकारी एंव निजी क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हास्पिटल संचालित हो रहे हैं।
इनवेस्टर मीट में एच0सी0एल0, आई0बी0एम0, टैक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एर्नेस्ट एण्ड यंग, धीर एण्ड धीर आदि कम्पनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अलावा महाप्रबन्धक यू0पी0 इलेक्ट्राॅनिक्स काॅरपोरेशन श्री प्रवीण कुमार, ई0एण्डवाई0 के एसोसिएट डायरेक्टर श्री आदिल जैदी आदि ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com