श्री चित्रगुप्त कायस्थ जनकल्याण समिति के तत्वाधान में भारी संख्या मे लोग आज प्रातः 11 बजे स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हेतु झण्डेवाला पार्क अमीनाबाद में स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित हुए। स्वामी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मूर्ति के समक्ष आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री पूर्व नेता विधानपरिषद विन्ध्यावासिनी कुमार ने कहा कि स्वामी जी भारतीय संस्कृति के अग्रदूत थे। स्वामी जी ने जब सम्पूर्ण विश्व का परिचय भारतीय संस्कृति से कराया उस समय लोग समुद्र पार करना पाप समझते थे। स्वामी जी ने अपनी अल्प आयु में ही जो उदाहरण लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया वह अदभुत है। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि 150वीं जयंती के इस वर्ष में वह पूरे प्रदेश का दौरा करके स्वामी विवेकानन्द जी की शिक्षाओं की अलख जन-जन में जलायेंगे। समाज को स्वामी जी के दिखाये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे महान विभूति की मूर्ति के समक्ष हम खड़े होकर के उनके कृतत्व और व्यक्तित्व को याद कर रहे है। सारी दुनिया में हिन्दुत्व के ध्वजावाहक थे। श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर नगर निगम से मांग किया कि स्वामी जी की मूर्ति के ऊपर छतरी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, झण्डे वाला पार्क के सुन्दरीकरण (फूल-पौधे आदि लगाये जाने) की मांग करते हुए कहा कि स्वामी जी के जन्म दिवस के 150वंे वर्ष में उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि कक्षा 10 तक के विद्यार्थीयों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन एवं उनके वृतांत अनिवार्य रूप से पढ़ाये जाये। जिससे कि समाज मे हो रहा नैतिकता का पतन रोका जा सकें।
विचार रखने वाले प्रमुख नेताओं में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गिरीसचन्द्र सिन्हा जी, विनोद श्रीवास्तव जी, आनन्द मोहन भटनागर जी, नीरज सक्सेना जी, शलभ श्रीवास्तव जी, गोपाल जी श्रीवास्तव, संजय तिवारी, अजय कुमार शुक्ला, के0बी0लाल, आदि प्रमुख थे। विचार गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री एवं संस्था के मंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com