आयकर बार एसोसिएशन,द्वारा अधिवक्ता,एंव अध्यक्ष, आयकर बार एसोसिएशन, लखनऊ के कानूनी पेशे और पचास वर्षों के पूरा होने पर बधाई और पूजा समारोह एंव व्यावसायिक नैतिकता पर संगोष्ठी की रस्म संयुक्त रूप से किया गया हे रोहित नंदन शुक्ला जनरल सचिव आयकर बार एसोसिएशन, लखनऊ और श्री आरए संखधर के जूनियर्स जो भी आयकर बार एसोसिएशन, लखनऊ के राष्ट्रपति है आयकर बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा आयोजित है.
आरए संखधर एक ज्ञात कानूनी पेशेवर कराधान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के क्षेत्र में विशेष रूप से बन गया. एक वकील के रूप में उनकी सफलता के रूप में कई तथ्य से मजबूत 38 अधिवक्ता के रूप में अपने कक्ष से बड़ा हो रहे थे और उन सभी को उनके संबंधित पेशे में सफल रहे हैं. श्री आरए संखधर सचिव एवं आयकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बना रहता है, लखनऊ समय की एक नंबर. वह भी 1972 में का आयोजन आयकर बार एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो उनके (स्वर्गीय) महामहिम जी एस पाठक भारत के तत्कालीन उप राष्ट्रपति महामहिम अकबर अली खान के राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्य के अलावा अन्य किसी के द्वारा शोभा बढ़ाई थी न्यायमूर्ति माननीय ज्ञठ अस्थाना, . आरडी शाह, चेयरमैन, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर, नई दिल्ली और अन्य विशिष्ट अतिथियों की बोर्ड. बाद में उन्होंने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया और वर्ष 2008 में अध्यक्ष के रूप में वह आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डायमंड जुबली समारोह था, जो तत्कालीन माननीय केंद्रीय कानून मंत्री डॉ. हंसराज भारद्वाज और फिर माननीय चीफ जस्टिस के अधिकारी उपस्थित थे
1. डायस पर माननीय अतिथियों का स्वागत है
2. माननीय न्यायमूर्ति श्री उमा नाथ सिंह, वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के अतिथि
इलाहाबाद में महकमा, लखनऊ में बैठे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com