आखिर भारत कब तक पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी देता रहेगा
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हिन्दुस्तान की सीमा में घुसकर धोखे से भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी करते हुए उनकी बर्बरता पूर्वक हत्या किए जाने के विरोध में शिवाजी वाहिनी के तमामों कार्यकर्ताओं ने शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व में धरनास्थल पर पाकिस्तान का झण्डा फूंका व विरोध पदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाए।
शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लघंन कर रहा है और हमारी सीमा में घुसकर हमारे सैनिकों को मार रहा है लेकिन हमारे भारत देश की नपुंसक सरकार के मंत्रीगण सिर्फ बातचीत व कड़ी चेतावनी देकर ही अपना पल्ला झाड़ कर चुप हो जाते हैं। श्री साहू ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री व मंत्रीगण क्या कोई समय सीमा बताएंगे कि आखिर आप कब तक पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी देकर ही काम चलाते रहेंगे? अब तो हद हो गयी है अब चेतावनी नहीं पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना को पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारने का आदेश देने का काम करें।
पाक का झण्डा फूंकने के बाद शहीद हुए भारतीए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजली दी गई। उक्त पदर्शन में मुख्य रूप से माँ कर्माबाई सेवा समिती के मंत्री महेश साहू ‘दद्दू‘, एस.के. गोपाल, हरिश्चन्द्र धानुक, अनिल जैन ‘गिरीश‘, श्रीमति सुनीता साहू, हनुमान कश्यप, देवेन्द्र सिंह देबू, प्रकाश जी, गोविन्द मोदी, गिरजा शंकर जायसवाल, योगेन्द्र प्रजापति, श्रीराम कश्यप आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com