उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने निर्धारित लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्त करने वाले उप निबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे राजस्व प्राप्ति में सुधार लायें और रजिस्ट्री स्थलों का सघन भ्रमण करके स्टाम्प अपवंचन को रोंके।
श्री यादव ने यह निर्देश आज यहां गाजियाबाद सर्किट हाउस में गाजियाबाद एवं नोएडा जनपद की विभागीय समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान जनपद नोएडा एवं गाजियाबाद के कम प्रगति वाले उप निबन्धकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस माह में राजस्व प्रगति में सुधार न हुआ तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्व को बढ़ाने हेतु स्टाम्प देयों की वसूली में तेजी लायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com