16 जनवरी के बाद निजी बसों में चालकों द्वारा बिना फोटो पहचान पत्र के वाहन चलाने पर वाहन बन्द करने के निर्देश
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12ः30 से 1ः30 बजे तक का समय अलग से निर्धारित करने के निर्देश
परिवहन राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने के लिए मुरादाबाद के आर0टी0ओ0 श्री डी0के0 पाण्डेय तथा सहारनपुर के आर0टी0ओ0 श्री जगदीश सिंह कुशवाहा को मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए खराब प्रवर्तन कार्य के लिए फैजाबाद के ए0आर0टी0ओ0 श्री वीरेन्द्र सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा जे0पी0 नगर के ए0आर0टी0ओ0 श्री हिमेश तिवारी, बिजनौर के ए0आर0टी0ओ0 अनिल कुमार गुप्ता, सहारनपुर के ए0आर0टी0ओ0 श्री राकेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा मथुरा के ए0आर0टी0ओ0 श्री हरिशंकर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज यहां मुख्यालय में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिये।
प्रवर्तन कार्यों मंे खराब प्रदर्शन करने वाले बलरामपुर के ए0आर0टी0ओ0 श्री सियाराम वर्मा, वाराणसी के ए0आर0टी0ओ0 श्री मयंक ज्योति तथा गाजियाबाद के ए0आर0टी0ओ0 श्री एस0पी0 यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा गोण्डा व बदायूं के ए0आर0टी0ओ0 श्री राजीव व डी0एस0 शर्मा को चेतावनी दी गयी है।
परिवहन मंत्री ने सभी आर0टी0ओ0 एवं ए0आर0टी0ओ0 को सख्त निर्देश दिये कि वे सभी यह सुनिश्चित करायें कि आगामी 16 जनवरी के बाद कोई भी निजी बस परमिट धारक अपने चालकों एवं परिचालकों का पुलिस सत्यापन कराये बिना तथा बिना फोटो पहचान पत्र के गाड़ी न चलाने पायंे। यदि किसी वाहन में बिना फोटो पहचान पत्र के चालक बस चलाता पाया जाये तो उसे तत्काल बन्द कराया जाये। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स के सम्बन्ध में परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये कि महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को लाइसेंस बनवाने के लिए 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक का समय अलग से निर्धारित करें। इस अवधि में आने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं का डी0एल0 प्राथमिकता के आधार पर बनाये जायं।
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये कि जिलों में परिवहन सलाहकार समिति की बैठक नियमित रूप से सुनिश्चित कराया जाये तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को भी आमंत्रित किया जाये। इसमें उनसे यह सहयोग करने के लिए कहा जाये कि बिना हेल्मेट वालों को पेट्रोल न दिया जाये।
परिवहन मंत्री ने सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि वे हफ्ते में एक बार आकस्मिक चेकिंग कर बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वालों का चालान करें तथा काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्में हटवाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहन सड़कों पर न चलने पायें।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री बी0एस0 भुल्लर, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार के अलावा संभागों से आए आर0टी0ओ0 तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com