उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड एवं सेवा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र का आयोजन बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज में किया गया। ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया अमीनाबाद शाखा के प्रबन्धक अनुपम सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस प्रशिक्षण शिविर में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह और सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा मुख्य रुप से शामिल हुये। विभिन्न जिलों से आयी 84 स्वयंसेवी संस्थाओं की महिला आयोजिकाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक ने महिला आयोजिकाओं को किट प्रदान कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया अमीनाबाद शाखा के प्रबन्धक अनुपम सक्सेना ने वहां उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि मैं उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड का आभारी हूं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता देने का एक मौका प्रदान किया। उन्होने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाएं क्षेत्रीय लोगों की सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर्य है। प्रबन्धक सक्सेना ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सेवा योजना कार्यक्रम के तहत स्कूलों को 10-10 पखें वितरित करती है व स्वास्थ्य के प्रति भी स्कूलों को 1-1 वाटर फिल्टर उपलब्ध कराता है। विभिन्न जिलों से आयी महिला प्रतिभागियों को बताया कि लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार व प्रसार बहुत जरुरी है।
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह ने कहा कि समाज कल्याण बोर्ड महिलाओं को जागरुक करने के लिए वचनबद्ध है। कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोकने के लिए बोर्ड ऐसे जागरुक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता रहेगा। और उन्होने कहा कि शिविर में किसी भी प्रकार की कमियां पाये जाने पर शिविर को निरस्त कर दिया जायेगा। विभिन्न जिलों से आयी महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता प्रतिभागियों के सहयोग पर निर्भर करती है। यदि प्रतिभागियों का पूर्ण सहयोग नही रहेगा तो इस जागरुक कार्यक्रम को सफल नही बनाया जा सकता है।
सेवा अस्पताल के निदेषक डा0 नीरज बोरा ने उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव और भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सबसे चिंता का विषय है कन्या भ्रूण हत्या। उन्होने मौजूद आयोजिकाओं को बताया कि कैसे शिविरों का आयोजन किया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलायें जागरुक हो सकें। डा0 नीरज बोरा ने एक अच्छा या सफल सवांद कैसे स्थापित किया जाये इस विषय पर भी चर्चा की।
इस ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया व इस कार्यक्रम में एस़.के. वर्मा, रेनू सिंह, अवधेश कुमार, सिचा सिंघल व प्रीता सक्सेना मुख्य रुप से शामिल रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com