उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद अलीगढ़ के तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी श्री अतुल कुमार अग्रवाल तथा तत्कालीन उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्री सत्य प्रकाश शर्मा को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कराने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि श्री अग्रवाल द्वारा जनपद अलीगढ़ में नियुक्ति के दौरान वर्ष 2008-09 में जिला एवं राज्य सेक्टर में स्वीकृत धनराशि में से 15,51,196 रुपए की धनराशि का डाईवर्जन कर गम्भीर वित्तीय अनियमितता की गई। इसके अलावा श्री अग्रवाल एवं श्री शर्मा द्वारा अलीगढ़ कार्यकाल के दौरान मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2010-11 में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, अलीगढ़ के विभिन्न क्रय आदेशों द्वारा मण्डलीय अभियन्ता यू.पी. एग्रो इण्डस्ट्रियल काॅरपोरेशन लिमिटेड, नोएडा को 6380 ट्री गार्ड क्रय करने के आदेश दिए गए थे। जिनमें से मात्र 4350 अप्रमाणित मानक एवं गुणवत्ता के ट्री गार्ड आपूर्ति किए गए। इस प्रकार वर्ष 2010-11 में 2030 ट्री गार्ड की स्थलवार आपूर्ति दिखाने के बावजूद मौके पर स्थापित नहीं किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा मिलीभगत कर अप्रमाणित मानक एवं गुणवत्ता के 4350 ट्री गार्ड क्रय किए गए। साथ ही 2030 ट्री गार्ड की आपूर्ति कूटरचित अभिलेखों के आधार पर दर्शाकर 21.63 लाख रुपए का भुगतान सीधे आपूर्तिकर्ता संस्था को नहीं किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि श्री अग्रवाल के विरूद्ध उक्त गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के दृष्टिगत तथा श्री शर्मा को ट्री गार्ड खरीदारी प्रकरण में संलिप्त रहने के कारण मुख्यमंत्री ने इन्हें निलम्बित कर शीघ्र जांच अधिकारी तैनात करते हुए आरोप पत्र देने तथा जांच आख्या 01 माह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वन विभाग में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध वर्तमान सरकार द्वारा गम्भीर रूख अपनाया गया है। इसके तहत भारतीय वन सेवा के 02 तथा प्रान्तीय वन सेवा के 03 अधिकारियों को पूर्व में निलम्बित किया गया। इसके अलावा 14 वन क्षेत्राधिकारियों, समूह ‘ग’ के 79 कर्मचारियों व समूह ‘घ’ के 06 कर्मचारियों को भी पूर्व में निलम्बित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com