उत्तर प्रदेष के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने प्रदेष के चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे प्रदेष की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर अग्रणी राज्य का दर्जा प्रदान करें। उन्हें सरकार की ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री आज यहाॅं इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में ‘अरबन हेल्थ पोस्ट योजना’ का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेष की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देष्य से पूरे प्रदेष में 100 हेल्थ पोस्ट तथा लखनऊ में 10 हेल्थ सेन्टर का उद्घाटन किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इन अरबन सेंटरों पर आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सा तथा दवाई के साथ पर्चा भी निःषुल्क बनाया जायगा। इसके साथ ही वहाॅं परिवार नियोजन की जानकारी और टीकाकरण भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नये सेंटरों के खुलने से मरीजों को जहाॅं त्वरित इलाज मिलेगा, वहीं शहर के प्रमुख अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी कम होगी।
श्री हसन ने बताया कि इन सेंटरों पर संविदा के आधार पर एक डाक्टर एक नर्स, एक ए. एन. एम. तथा चपरासी तैनात रहेंगे। अवकाष दिवसों को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक सेन्टर खुले रहेंगे। कार्यक्रम को स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्री संजय अग्रवाल मिषन निदेषक श्री अमित घोष, स्वास्थ्य महानिदेषक डा. रमा सिंह, महानिदेषक परिवार कल्याण डा. एस. टी. हुसैन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस. एन. एस. यादव सहित वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com