उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड एवं सेवा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज में किया गया। ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष दिव्या मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस प्रशिक्षण शिविर में उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह और सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा मुख्य रुप से शामिल हुये।
अध्यक्ष दिव्या मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन की हर समस्या के लिए देवी की आराधना करने वाले भारतीय समाज कन्या के जन्म को अभिशाप मानता है। लेकिन कन्या भ्रूण हत्या में अगर देखा जाये तो सबसे बडा दोष हिन्दु धर्म का भी लगता है जो सिर्फ पुत्र को ही पिता या माता को मुखाग्नि देने का हक देती है और मां बाप के बाद पुत्र को ही वशं आगे बढाने का काम दिया जाता है। अध्यक्ष दिव्या मिश्रा ने कहा कि दहेज भी एक ऐसा अभिशाप है जो कन्या भ्रूण हत्या के पाप को और फैलाने में सहायक है।
उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड के सचिव आर0के0 सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा को उनके तकनीकी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सचिव सिंह ने कहा कि पाश्चात्य देशों की तरह भारत भी नारी अपमान, अत्याचार एवं शोषण के अनेकानेक निन्दनीय कृत्यों से ग्रस्त है। इनमें सबसे बडा दुखद कन्या भ्रूण हत्या को बताया और कन्या भ्रूण हत्या को बढावा न देने की अपील की। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में सभी को जागरुक करना होगा। इसके लिए सरकारी एवं स्वयंसेवी संगठनो को साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि बोर्ड के माध्यम से हम लाभदायी योजनाओं को लोगों तक पहंुचाते रहेगें।
सेवा अस्पताल के निदेशक डा0 नीरज बोरा ने आयोजिका प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम उदघाटन अवसर पर उ0प्र0 राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष दिव्या मिश्रा, सचिव आर0के0 सिंह और विभिन्न एन.जी.ओ. से आये प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश में नारी अस्मिता जैसे तमाम मुद्दो पर चर्चा हो रही है। बडी विडम्बना सी लगती है कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषय पर हम लोग आज तक जागरुक क्यों नही हो पाये। डा0 बोरा ने कन्या भ्रूण हत्या से गिरते लिंगानुपात को चिंता का विषय बताया। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न एन.जी.ओ. से आयी महिला प्रतिभागियों को बेहतर कार्य समाज में महिलाओं को आगे बढाने व कन्या भ्रूण हत्या को रोकने पर बल दिया।
इस ग्रामीण महिला जागरुकता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com