दोषियों पर कार्यवाही करें मुख्यमंत्री
बिजनौर में उमा ने किया निरिक्षण
गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमाभारती ने कहा है कि गंगा में प्रदूषित जल का प्रवाह रुका नहीं है । उनहोंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है । साध्वी उमाभारती आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिजनौर में गंगा में जाने वाले प्रदूषित जल को रोकने के सरकारी दावों की जाँच कर रही थी । उमाभारती ने सरकारी आदेशों की अवहेलना कर गंगा को प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध 14 जनवरी से पूर्व कार्यवाही करने की मांग की है ।
उमाभारती आज बिजनौर में छुइया नदी के रास्ते गंगा में जाने वाले जल का निरिक्षण कर रही थी । उनके साथ बिजनौर के पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा छुइय नदी के प्रदूषण से प्रभावित 24 गावों के किसान और गंगा प्रेमी भी थे । उमाभारती ने बताया कि छुइया नदी का अपना जल अवरुद्ध है इसमें आस - पास के गन्ना मिलों, पेपर मिलों और फैक्टरियों का दूषित जल और रसायन जाता है यही जल गंगा में मिलता है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उमाभारती ने कहा है कि आपने 5 जनवरी तक गंगा को प्रदूषित करने वाले सभी रास्तों को बंद करने का आदेश दिया था ताकि 14 जनवरी के मकरसंक्रांति स्नान से पूर्व गंगा पूरी तरह शुद्ध हो जाये और श्रद्धालुओं को स्नान के लिए शुद्ध जल मिल सके लेकिन आपके आदेशों के बावजूद गंगा में प्रदूषित जल का प्रवाह रुका नहीं है ।
उमाभारती ने कहा है कि वो 13 जनवरी तक प्रयाग तक यात्रा कर जायजा लेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com