उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए कि आगामी मौसम में ए0ई0एस0/जे0ई0 के रोकथाम हेतु आगामी 30 जून तक विभागवार कार्यक्रमों को पूर्ण करने हेतु एक कार्ययोजना बनाकर माइल स्टोन निर्धारित कर कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिए जाएं। जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग के नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार हेतु वृहद कार्ययोजना की पुस्तिका तैयार कर प्रत्येक विभाग एवं सामान्य जन हेतु भी प्रकाशित करा दी जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग की रोकथाम हेतु सभी कार्य एवं व्यवस्थाएं ग्रास रूट तक लागू हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार कार्याें की समीक्षा प्रत्येक माह मेरे द्वारा की जायेगी। उन्होंने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर परिसर में 500 बिस्तर वाले बाल चिकित्सा एवं शोध संस्थान (अतिविशिष्ट उपचार एवं शोध संस्थान के रूप में), मेडिकल कालेज, गोरखपुर में एम0आर0आई0 की स्थापना की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए। जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग से शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास हेतु प्रत्येक ब्लाक में स्कूल की स्थापना कराये जाने हेतु परीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रभावित जनपदों के प्रत्येक ब्लाक में जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग के त्वरित उपचार हेतु निकटतम उपचार केन्द्र, जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज तक पहुंचाने हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के समस्त जिला/संयुक्त चिकित्सालयों हेतु 10-10 शैय्यायुक्त आई0सी0यू0 वार्ड की स्थापना हेतु 102 वेन्टीलेटर एवं सहवर्ती उपकरण, फाॅगिंग मशीन तथा टेक्निकल मैलाथियान आदि क्रय करने हेतु कार्यवाही में तेजी लायी जाए। प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित 05 करोड़ रूपये की धनराशि प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ आज ही निर्गत कर दी जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग की रोकथाम हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 100 वेन्टीलेटर वार्ड का निर्माण कार्य आगामी मार्च तक पूर्ण कराकर 30 जून तक पूर्णतः क्रियाशील करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित जनपदों में 13950 इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों में से 10893 हैण्डपम्पों का रिबोर कार्य कराने के उपरान्त अवशेष हैण्डपम्पों के रिबोर का कार्य आगामी मई माह तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह तक साॅलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत 150 व्यक्तियों की आबादी पर 07 लाख रूपये तथा 500 व्यक्तियों की आबादी पर 20 लाख रूपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाये जाने का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग के उपचार से सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्साें, ए0एन0एम0, आशा तथा बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण हेतु रोस्टर तैयार कराकर आगामी मई तक अवश्य प्रशिक्षण दिला दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जन-जागरूकता एवं जन-सहभागिता को प्रोत्साहित किए जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु 15 मार्च तक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जाए।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में बायोलाॅजिकल टेस्टिंग की व्यवस्था हेतु भवन का विस्तार हेतु जनपद गोरखपुर में 31 जनवरी तक तथा जनपद बस्ती में 28 फरवरी तथा बायोलाॅजिकल टेस्टिंग हेतु उपकरण की स्थापना जनपद गोरखपुर में 28 फरवरी तथा जनपद बस्ती में 31 मार्च तक अवश्य सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुशीनगर, बलरामपुर एवं सीतापुर में नए विकलांग पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना कराते हुए अवशेष 17 जनपदों में स्थापित पुनर्वास केन्द्रों के सुन्दरीकरण के कार्य का प्रस्ताव भारत सरकार को तत्काल भेज दिया जाए। प्रदेश के जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में कुपोषण दूर करने हेतु आई0सी0डी0एस0 के अन्तर्गत ग्रेड-1 के लाभार्थियों को भी ग्रेड-2 के लाभार्थियों के बराबर पुष्टाहार देने तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों के प्रशिक्षण एवं सेन्सिटाईजेशन हेतु प्रशिक्षण माड्यूल तैयार करने, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इन्हें प्रशिक्षित करने एवं प्रभावित क्षेत्र हेतु स्पेशल डाइटरी प्रोवीजन हेतु आवश्यक प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्याें को अपनी समयसीमा के अन्दर सम्पादित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल 11 अवशेष जनपदांे हेतु भेजे गए प्रस्तावांे की स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्याें का माइल स्टोन में सम्मिलित कर लिया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास श्री प्रवीर कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com