वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री स्व0 सईदुल हसन, जनपद बुलन्दशहर के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद डाॅ0 निर्मल खत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व0 सईदुल हसन 24मार्च,1924 को जनपद बुलन्दशहर में पैदा हुए थे। अपने राजनीतिक जीवन में वर्ष 1962 से 74 में एमएलसी रहे। वर्ष 1980 से 1989 तक विधायक व प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे। प्रदेश कंाग्रेस में उपाध्यक्ष व महामंत्री व तमाम संगठन के पदों पर रहे। स्व0 हसन अपने पीछे एक बेटा व तीन बेटियां छोड़ गये हैं।
स्व0 हसन के निधन का समाचार मिलने पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोक सभा में पारित शोक प्रस्ताव में कहा गया है कि स्व0 सईदुल हसन प्रदेश कांग्रेस संगठन में उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर संगठन की जो सेवा की है उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनके निधन से सार्वजनिक जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक सभा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक श्री नेकचन्द पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री राजेश खैरा, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री के0के0 सिन्हा, श्री मारूफ खान, श्री ओकारनाथ सिंह, श्री आर0पी0 सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री जे0पी0 सिंह, श्री शकील फारूकी, श्री नुसरत अली, श्री नर्वदेश्वर शुक्ल, श्री शमशाद आलम, श्री राहुल शुक्ल सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com