8 जनवरी से शुरू होगा दौरा
बिजनौर से कानपुर तक होगी जाँच यात्रा
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता दीदी उमा भारती 8 से 12 जनवरी तक बिजनौर से कानपुर के बीच गंगा के हालात का जायजा लेंगी। इस दौरान उमा भारती सरकार के उस दावे की जाँच करेंगी कि महा कुंभ के मद्देनजर गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषित जल नहीं जायेगा । ज्ञात हो कि बीते 9 दिसम्बर को दीदी उमाभारती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर कुम्भ के दौरान कारखानों, टेनरियों और नालों का गन्दा पानी गंगा में न जाये इसकी अपील की थी । बाद में प्रदेश सरकार ने गंगा में प्रदूषित जल प्रवाहित करने वाले कारखानों और टेनरियों आदि को बंद करने का आदेश दिया था ।
पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उमाभारती 8 जनवरी को बिजनौर से गढ़मुक्तेश्वर , 9 को गढ़मुक्तेश्वर से नरौरा, 10 को नरौरा से फर्रुखाबाद, 11 को फर्रुखाबाद से कानपुर तक यात्रा कर दावों की सच्चाई का पता लगाएंगी । 12 जनवरी को उमा भारती कानपुर में नालों, टेनरी और टी बी अस्पताल के साथ -साथ उन्नाव के तरफ के गंगा घाटों की भी जाँच करेंगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com