मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक फेसला किया गया कि उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्ततर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति नियमावली-2012 को स्वीकृति प्रदान करते हुए शैक्षणिक सत्र-2012-13 से लागू करने का निर्णय।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण/शुल्क प्रतिपूर्ति नियमावली-2012 (कार्यकारी आदेश) को स्वीकृत करते हुए शैक्षणिक सत्र-2012-13 से लागू करने का निर्णय।
उत्तर प्रदेश सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली-2012 को स्वीकृत करते हुए शैक्षणिक सत्र-2012-13 से लागू करने का निर्णय।
मानव चालित रिक्शा के स्थान पर नगरीय रोजगार उन्मूलन विभाग द्वारा मोटर/बैटरी/सौर ऊर्जा चालित अत्याधुनिक सिस्टम से बनाया गया रिक्शा मुफ्त प्रदान किए जाने की योजना को मंजूरी।
शहरी गरीबों की आवासीय सुविधा की तंगी के समाधान व शहरी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में कम लागत के रिहायशी मकान पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराने की
आसरा योजना नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित करने का निर्णय।
राज्य के दस्तकारों और शहरी हस्तकला उत्पादकों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2012-13 में 10 लघु व्यापार केन्द्र स्थापित करने के निर्णय।
नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के सम्बन्ध में क्षमता विकास और प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए रामपुर नगर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का फैसला।
शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के अंतर्गत चयनित अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा मलिन बस्तियों में नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग द्वारा संचालित ‘सी.सी. रोड अथवा इण्टरलाॅकिंग व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई।
दुधवा टाइगर रिजर्व के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल (स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स) के गठन का फैसला।
गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय को मर्ज करते हुए इनके स्थान पर पुनः उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना का फैसला।
वन विभाग के स्वामित्व में अवस्थित, वैधानिक, वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राज्य सरकार की शर्तों के अनुसार आरोपित प्रीमियम व लीज रेंट लिए जाने से छूट प्रदान करने का निर्णय।
आगरा में प्रस्तावित सी.आई.आई. पार्टनरशिप सम्मिट-2013 में पार्टनर स्टेट के रूप में प्रतिभाग करने एवं तत्संबंधी वित्तीय व्यवस्था की स्वीकृति प्रदान की गई।
मेन्था प्रजाति की समस्त प्रकार की हर्ब और मिन्ट, उनके तेल और तेलों से निकाले गए ठोस पदार्थ तथा ठोस पदार्थ निकालने के पश्चात बचे अवशेष पर मण्डी शुल्क 01 प्रतिशत (0.5 प्रतिशत विकास सेस पूर्ववत रहेगा) कतिपय शर्ताें के साथ किए जाने का निर्णय।
चीनी वर्ष-2012-13 हेतु प्रदेश में कार्यरत गुड़/खाण्डसारी इकाईयों हेतु एक मुश्त मण्डी शुल्क समाधान योजना लागू।
प्रदेश के 12 चयनित जनपदों में ग्रीष्मकालीन मूंगफली की उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन योजना लागू करने का फैसला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com