भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एन.एच.आर.एम. घोटाले में छोटी मछलियों पर हाथ डालने तथा बड़ी मछलियों के प्रति उदारता पर सवाल उठाये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने पिछली बसपा सरकार के घोटालों के प्रति सपा सरकार की ढ़ीली-ढ़ीली कार्यशौली पर सवालिया निशान लगाया। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार की बड़ी-बड़ी मछलियाँ खुले आम तैर रही है जबकि छोटी-छोटी मछलियों को शिकार बनाकर वाह-वाही लूटी जा रही है। सी.बी.आई. की कार्यशौली को देश/प्रदेश की जनता संदेह की नजरों से देखती है। डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि सी0बी0आई0 केन्द्र सरकार की नजर से अपनी अगली कार्यवाही टुकड़ों में तय करती है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार बसपा सरकार के भ्रष्टाचार से समझौता करती प्रतीत होती है कोई गम्भीर कार्यवाही न तो प्रदेश सरकार और न ही सी0बी0आई0 की तरफ से की जा रही है। बड़े-बड़े अधिकारियों तथा अन्य उच्च पदाय लोगों के लिए सुरक्षा का एक अधोषित कवच तैयार कर उनके भ्रष्ट आचरण को छिपाने का प्रयास हो रहा है। भ्रष्टचार पर सपा और बसपा का यह अधोषित समझौता बाया कांगे्रस हो रहा है जिसमें सी0बी0आई0 एक ”टूल” की तरह काम कर रही है। डा0 मिश्र ने याद दिलाया कि सी0बी0आई0 के दुरूपयोग का मामला उसके पूर्व निदेशक तथा स्वयं सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव जी उठा चुके है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि भ्रष्टाचार के सभी मामलों पर सरकार छोटे-बड़े सभी स्तरों पर ठोस कार्यवाही कर जनता के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com