उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने प्रोटोकाल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्र के साथ यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज शहीद स्मारक स्थल पर झंडी दिखाकर ’वाकाथन-2013’ (पैदल चालन) का शुभारम्भ किया।
परिवहन मंत्री व प्रोटोकाल राज्यमंत्री ने भी बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं युवाओं के साथ ’वाकाथन’ में भाग लिया। शहीद स्मारक स्थल से शुरू होकर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पर ’वाकाथन’ का समापन हुआ।
’वाकाथन’ के दौरान बच्चे सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नारे लिखे हुए तख्तियाॅ लेकर चल रहे थे, जो लोगों में सड़क सुरक्षा तथा स्वयं एवं दूसरों के जीवन रक्षा के विषय में सोचने के लिये संदेश दे रहे थे।
शुभम सोती फाउन्डेशन द्वारा आज वाकाथन का आयोजन शुभम सोती के 19वें जन्मदिन को याद करने के लिये किया गया, जिसकी एक सड़क दुर्घटना में 15 जुलाई, 2010 को आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी।
के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम समापन स्थल पर एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक प्रोफेसर आर0के0 शर्मा ने प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुये उनसे अपेक्षा की कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुये न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों के जीवन रक्षा में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर शुभम सोती फाउन्डेशन ने लखनऊ यातायात पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले 10 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com