जैन मुनि को राज्य सरकार सुरक्षा भी उपलब्ध कराएगी, मुनि की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भी भेजा जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दिगम्बर जैन मुनि 108 श्री प्रबल सागर जी महाराज पर गुजरात प्रान्त के दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री गिरनार जी के पर्वत पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किये गये प्राणघातक हमले की कड़ी निन्दा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साधु, महात्मा, मुनि या किसी भी अन्य धर्म गुरु का सम्मान किया जाना चाहिए, न कि उस पर प्राणघातक हमला किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने ये विचार इस हमले के सम्बन्ध में उनसे मिलने आए
श्री दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, कानपुर के एक प्रतिनिधिमण्डल से भेंट के दौरान व्यक्त किए। समिति के सदस्यों ने बताया कि जैन मुनि पर विगत
01 जनवरी, 2013 को हमला किया गया, जिसके चलते वे जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
श्री यादव ने प्रतिनिधिमण्डल को जैन मुनि को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी धर्म के अनुयायी में कोई भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी धर्मों के अनुयायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com