Categorized | लखनऊ.

आवेदन पत्र लिए और कई मामलों में तत्काल कार्यवाही के निर्देश भी दिए

Posted on 05 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव आज घने कोहरे और ठिठुरन भरी सुबह में भी जनता के बीच पहुॅच गए। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज जनता से संवाद का उनका कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव      श्री एस0आर0एस0यादव भी थे। श्री शिवपाल सिंह यादव ने सभी की बातें सुनी, आवेदन पत्र लिए और कई मामलों में तत्काल कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उनसे मिलनेवालो में कुछ विधायक थे, कई थे जो विकास कार्यो के लिए आए थे और कुछ को नौकरी, नौकरी में स्थानान्तरण  तथा आर्थिक मदद की जरूरत थी। कई संगठनों के पदाधिकारी भी अपनी मांगो को लेकर उनसे मिले।
खलीलाबाद के श्री जयराम पाण्डेय सड़क के संबंध में आवेदन लाए थे तो श्रीमती आसिफा परवीन पुत्री श्री गयासुद्दीन, चैक लखनऊ को कन्या विद्याधन एवं आर्थिक सहायता की जरूरत थी। सैयद अली हुसैन संतकबीरनगर में पुल की आवश्यकता बता रहे थे तो श्री फैयाज अहमद, नगलाराई, मुजफ्फरनगर हिडंन नदी पर पुल की समस्या लेकर आए थे। बुलन्दशहर  के प्रकाश सिंह और हीरा सिंह को टयूबवेल कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत थी। बारा, इलाहाबाद की फूलवती हैण्डपम्प का आवेदन लेकर आई थी।
4-01-aश्री शिवपाल सिंह यादव से पिपराइच, गोरखपुर की विधायक श्रीमती राजमति निषाद और रायबरेली के विधायक श्री राम लाल अकेला ने भेंट कर विकास कार्यो की चर्चा की। संविदा संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री होमेंन्द्र कुमार मिश्र परिचालको की बहाली चाहते थे, बौद्ध विहार आलमबाग के भिक्षुबोधरतन को वहां आवश्यक सुविधाओं की कमी खल रही थी तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 श्यामशंकर उपाध्याय विनियमतीकरण के लिए गुहार लगा रहे थे। श्री राज बहादुर यादव (जौनपुर) राष्ट्रीय स्तर के रायफल शूटिंग के खिलाड़ी है उन्होने भी श्री शिवपाल सिंह यादव से भेंट कर अपनी समस्या बताई। समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जायसवाल, हकीम सैयद मासूम अली आजाद इमाम शहर (मुरादाबाद) लोक गायक श्री सियाराम यादव (वाराणसी) ने भी भेंट की।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री से आज मिलकर अपनी समस्याएं बतानेवालों में उल्लेखनीय हैं सर्वश्री विशम्भर सिंह (कुशीनगर) प्रियंका पाल सिंह(बस्ती), कनक मिश्र (कानपुर), श्रीमती अनीता मिश्रा (सोनभद्र) श्रीमती आयशा सिद्दीकी (बिजनौर) श्रीमती रिबू श्रीवास्तव (वाराणसी), मो0 नईम खान (कन्नौज), दिलबाग सिंह (मुजफ्फरनगर), भाई रामलाल यादव (महाराजगंज), सत्येन्द्र सिंह (गढ़मुक्तेष्वर), कुशलपाल सिंह (आगरा) दलगंजन सिंह (फर्रूखाबाद) श्री राजीव पाण्डेय, श्रीमती किरन पाण्डेय (लखनऊ),चन्द्रशेखर यादव (गाजीपुर) शेर अली खाॅ (बिजनौर), अरूण कुमार यादव (श्रावस्ती) भगवती प्रसाद यादव, रामदरश यादव (संतकबीरनगर),   श्री योगेन्द्र पाल सिंह (लखनऊ),  कुसुम लता यादव (शाहजहाॅपुर) श्याम सिंह यादव (तिलहर) शिवपूजन यादव (बांदा), मुकेश कुमार यादव (शिकोहाबाद) तथा रामेन्द्र गुप्ता (कानपुर आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in