उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां डाॅ0 राममनोहर लोहिया उद्यान में उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की 125 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर आधारित चित्र प्रदर्शनी प्रशासनिक सभा से प्रजातांत्रिक सभा तक का उद्घाटन किया। उत्तरशती रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित यह चित्र प्रदर्शनी 10 जनवरी, 2013 तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की ऐतिहासिक एवं गौरवशाली परम्परा रही है। 08 जनवरी, 1887 को इलाहाबाद के थाॅर्नहिल मेन मेमोरियल भवन से लेजिस्लेटिव काउन्सिल की प्रथम बैठक से शुरु होकर लोकतांत्रिक परम्पराओं को आगे बढ़ाने वाली यह यात्रा आज तक जारी है। लखनऊ में स्थाई विधान भवन बनने तक मेमोरियल भवन कई महत्वपूर्ण एक्ट एवं विधेयक बनाए जाने का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तरशती रजत जयंती समारोह के माध्यम से लोग विधान मण्डल की इस गौरवशाली ऐतिहासिक परम्परा अवगत हो सकेंगे। इससे पूर्व उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यापर्ण भी किया।
विधान मण्डल भवन की प्रतिमूर्ति के रूप में स्थापित चित्र प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के सभी राज्यपालों, विधानसभा अध्यक्षों एवं मुख्यमंत्रियों की फोटो के साथ-साथ मेमोरियल भवन में बने एक्ट एवं विधेयकों का उल्लेख भी किया गया है। इसके अलावा छतर मंजिल, मेमोरियल भवन आदि के भी चित्र लगाए गए हैं।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री शाहिद मंज़ूर, प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, पूर्व सांसद भगवती सिंह, पूर्व मंत्री श्री अशोक कुमार बाजपेई सहित कई जनप्रतिनिधि तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव सूचना संजीव मित्तल, सचिव पर्यटन श्री मनोज कुमार, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, निदेशक सूचना प्रभात मित्तल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com