उत्तर प्रदेष के जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डा0 षिव प्रताप यादव ने जिलाधिकारी बलरामपुर को निर्देंषित किया है कि तहसील दिवस के मौके पर वितरित किये जाने वाले खराब क्वालिटी के कम्बलों के आपूर्ति कर्ता के विरूद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कराते हुए आपूर्ति कर्ता फर्म को काली सूची में डाला जाये।
यह जानकारी जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने आज यहां देते हुए बताया कि शासन के निर्देंषानुसार यूपिका द्वारा कम्बलों की आपूर्ति की जा रही है। यह फर्म स्वयं कम्बल का निर्माण न करके घटिया किस्म की फर्मों से कम्बल खरीद कर तहसील व जनपदों को उपलब्ध करा रही है जिसकी क्वालिटी बहुत ही खराब है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गोदाम में रखे लगभग 50 कम्बलों को निकलवा कर देखने पर 25 कम्बल घटिया किस्म के पाये गये। एक कम्बल अच्छे किस्म का 2 किलो 200 ग्राम का होता है, जबकि पाये गये कम्बल एक किलो वजन के थे।
डा0 षिव प्रताप यादव ने बताया कि तहसील दिवस के अवसर पर घटिया कम्बलों के वितरण पर जिला अधिकारी को समुचित कार्यवाही के निर्देंष दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com