प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद के आधीन संचालित निजी संस्थाओं में सीधे प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के 6 नवम्बर, 2012 के बाद प्रवेश लेने वाले पंजीकरण एवं परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 6 नवम्बर, 2012 के बाद प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को परिषद की वार्षिक परीक्षा-2013 में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव श्री आर.के.वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कतिपय निजी संस्थाएं द्वारा झूठा विज्ञापन देकर छात्र-छात्राओं का प्रवेश अपनी संस्थाओं में ले रहे है। उन्होंने बताया कि सम्बद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश की निजी संस्थाओं के लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर, 2012 निर्धारित की गयी थी और इस तिथि तक प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2012 निर्धारित की गयी थी। उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर के बाद ऐसी संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राआंे की समस्त जिम्मेदारी उनके अभिभावकों की होगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश लेने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com