आगामी २३ जनवरी २०१३ को चिरंजीवी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर भारत भारती सुलतानपुर द्वारा तैतीसवां अलंकरण समारोह दिवस का आयोजन किया गया है ।
भारत भारती की स्थापना वर्ष १९८१ मे की गई थी । स्थापना वर्ष के बाद से भारत भारती संस्था द्वारा अलंकरण समारोह का कार्यव्रहृम किया जाता है । भारत भारती के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता मे बताया कि इस वर्ष २३ जनवरी को सुलतानपुर में कार्यव्रहृम के माध्यम से कुल १० महान उपलब्धियों वाले व्यक्तियों को विभूषित किया जायेगा ।
सचिव प्रदीप ने पत्रकारो को बताया कि अपने सिद्धान्तो का एवं नियमो का सत सत पालन करके प्राणो का न्योछावर करने वाले जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य स्व० मान बहादुर सिंह जो एक कवि व साहित्यकार भी थे इन्हे भारत भारती द्वारा सुलतानपुर रत्न से विभूषित किया जायेगा और इनके परिवार को २१ हजार रुपये की धनराशि भी दी जायेगी ।
दूसरा अलंकरण सम्मान लोकमणि के रुप में किसानो को दिया जाता है जो इस बार उपलब्ध नही है । तीसरा अंलकरण सम्मान लोक रत्न दिया जाता है जिसमें उत्कृष्ट सामाजिक मानवता कार्यो के लिए दिया जाता है । सन्तोष कुमार झा पुत्र स्व० सत्य नरायन ग्राम बुधापुर को लोकरत्न से सम्मानित किया जायेगा सन्तोष कुमार झा अपने गांव मे मुस्लिम वर्ग के लोगो को अपनी जमीन कब्र्रिस्तान के लिए दान दिया है ।
इसी व्रहृम में हरिद्वार स्थित मातृ सदन संस्था मे स्वामी निगमानन्द महाराज गांगा नदी की सफाई के अन्दोलन मे उपवास रखकर प्राणो की आहुति देने के लिए मरणोपरान्त उन्हे लोकरत्न से विभूषित किया जायेगा। चैथा अलंकरण सम्मान लोक भूषण के रुप मे दिया जाता है जिसमें अभियन्ता भवन एम.सी.डी.सिटी जोन नई दिल्ली के इंजीनियर अंसार आलम को लोक भूषण सम्मान से विभूषित किया जायेगा ।
इंजीनियर होते हुए भ्रष्टाचार पर नसीहत को पैगाम देते हुए उन्होने २ करोड घूस लेने से इन्कार किया जिस पर उनके उहृपर प्राणघातक हमला हुआ और बाल बाल बच गये । बने हुए भवन मे किये जा रहे वितरण में किसी भी व्यक्ति से घूस रुप में एक भी रुपया नही लिया ।
पांचवा अलंकरण सम्मान लोक द्वीप के रुप मे दिया जाता है आज का अभिमन्यु के रुप मे कक्षा एक का विद्यार्थी जिसकी उम्र्र मात्र छरू वर्ष है । मृगेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय कूरेभार सुलतानपुर को लोक द्वीप से विभूषित किया जायेगा । बताते चले कि यह छरू वर्षीय बालक अभिमन्यु की तरह मंच से इंदिरा गांधी को गोली मारे जाने की कथा इस तरह बतलाता है कि जैसे वह स्वयं वहां उपस्थित हो ।
इस तरह कि कई घटनाओं का उल्लेख उसके द्वारा किया गया है तथा मणिपुर राज्य के जिला थोडवल मे लिलोगं गांव का छात्र जो इण्टर मीडिएट में ९९.६ प्रतिशत के साथ भारत मे सर्व श्रेष्ठ अंक प्राप्त किया मो० इशमत पुत्र वशीर अहमद को भी लोक द्वीप सम्मान से विभूषित किया जायेगा । भारत भारती द्वारा वर्ष २०१२ मे भ्रष्टाचार पर निबन्ध प्र्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमे कुल १५१ विद्यार्थी भाग लिये थे जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को अलंकरण सम्मान से विभूषित किया जायेगा ।
प्रथम पुरस्कार छात्र कु० नूर आरसी पुत्री निजाम अहमद को ग्यारह हजार रुपये तथा दूसरा पुरस्कार कु० अपूर्वा सिंह पुत्री रमेश सिंह को इक्यावन सौ रुपये तथा तीसरा पुरस्कार अनुपम मिश्र पुत्र जनार्दन मिश्र को दो हजार पांच सौ रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा तथा भारत भारती सुलतानपुर टीपू सुलतान के वंशजो को भी सम्मानित करना चाहती है जो कि समाचार पत्र के माध्यम से थोडी सी जानकारी प्राप्त हुई है कि टीपू सुलतानपुर के वंशज कलकत्त्ता मे रहते है और उनकी बहुएं दूसरो के घरो मे झाडू पोछा का कार्य करने जीवन निर्वाह कर रही है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com