उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2013 के लिए 30 सार्वजनिक अवकाशों की जो सूची जारी की है, उसमें 24 सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट के तहत तथा 6 सार्वजनिक अवकाश नाम निगोशिएबुल इन्स्टूªमेन्ट एक्ट के तहत घोषित की गयी हैं।
निगोशिएबुल इन्स्टूªमेन्ट एक्ट के तहत जो 24 सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं, उसमें ईद-ए-मिलाद/बारावफात (25 जनवरी), गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) महा शिवरात्रि (10 मार्च), होलिका दहन (26 मार्च), होली (27 मार्च), गुड-फ्राइडे (29 मार्च), डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रैल), रामनवमी (19 अप्रैल), महावीर जयन्ती (23 अप्रैल), हजरत अली का जन्म दिन (24 मई), बुद्ध पूर्णिमा (25 मई), ईद-उल-फितर (9 अगस्त), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबन्धन (21 अगस्त), जन्माष्टमी (28 अगस्त), महात्मा गांधी जयन्ती (2 अक्टूबर), दशहरा (महानवमी-विजयदशमी) (13 अक्टूबर), ईदुल-अज़हा (बकरीद) (16 अक्टूबर), दीपावली (3 नवम्बर), गोवर्द्धन पूजा(4 नवम्बर), भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती (5 नवम्बर), मोहर्रम (14 नवम्बर), गुरूनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा (17 नवम्बर) तथा क्रिसमस-डे (25 दिसम्बर) शामिल हैं।
इसके अलावा नान-निगोशिएबुल इन्स्टूªमेन्ट एक्ट के तहत जो 6 सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं, उसमें चेटीचन्द (12 अप्रैल), परशुराम जयन्ती (12 मई), अलविदा (2 अगस्त), विश्वकर्मा पूजा (17 सितम्बर), महाराजा अग्रसेन जयन्ती (5 अक्टूबर) तथा महर्षि बाल्मीकि जयन्ती (18 अक्टूबर) शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com