उ0 प्र0 की मुखिया एवं मुख्यमंत्री मायावती ने गरीब वालिकाओं के हितार्थ उनके जन्म होने पर एक मुश्त रकम उसके नाम से जमा करने की योजना है। जिससे उस बालिका की शादी पर एक मुश्त रकम उसके 18 वर्ष होने पर मिलती है, परन्तु उस वालिका के पिता के नाम से बी. पी.एल. कार्ड होना आश्यक है। संयुक्त परिवार होने के कारण अधिक तर बालिकायें उक्त लाभ से वंचित हो जा रही हैं। पूर्व में विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि वालिका के पिता का नाम यदि बी पी एल कार्ड में है तो यह लाभ उसे मिल जाता था । पर नये फरमान के तहत अब उन्हीं बालिकाओं को लाभ मिलेगा जिनके पिता के नाम से बी पी एल कार्ड बना हो । समस्या अब यह उत्पन्न हो गई है कि अधिक तर परिवार संयुक्त हैं और जब संयुक्त परिवार है तो सब के नाम से बी पी एल कार्ड नहीं बन सकता है इस कारण गरीब बालिका महामाया योजना का लाभ मात्र 10प्रतिशत लोगों को ही मिल पा रही है और इस योजना के लाभ से 90 प्रतिशत लोग वंचित हो रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119