उत्तर प्रदेष सरकार ने कुम्भ मेला में कल्पवासियों, साधु-संतों एवं तीर्थ यात्रियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के लिए 16,200 मी0 टन0 गेहूॅं तथा 9600 मी0 टन0 चावल का आवंटन किया है। इसके अलावा 6000 मी0 टन0 चीनी, 13,200 किलो लीटर मिट्टी का तेल तथा 400 कि0ली0 दुग्ध का आवंटन किया है।
खाद्यान्न वितरण के लिए मेला क्षेत्र में 125 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें तथा दुग्ध वितरण हेतु 150 दुग्ध वितरण की दुकानें स्थापित की गयी हैं। अब तक लगभग 2,00,000 राषन कार्ड जारी किए गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com