इलाहाबाद में आयोजित हो रहे कुम्भ में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर आवागमन की सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देष्य से मेला क्षेत्र में 156.20 किमी लम्बाई की अस्थाई सड़कंे व 18 पाॅन्टून पुल होंगे। वर्ष 2001 में हुए कुम्भ में 96.40 कि.मी. लम्बाई की अस्थाई सड़कों व 13 पाॅन्टून पुलों का निर्माण किया गया था, जबकि वर्ष 2007 में हुए अर्द्धकुम्भ में 116.50 कि. मी. लम्बाई की अस्थाई सड़के व 14 पाॅन्टून पुल बनाये गये थे।
इसी प्रकार इस कुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में लगभग 80,000 किलो लीटर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी, जबकि वर्ष 2001 व वर्ष 2007 में यह मात्रा क्रमषः 56000 कि. ली. व 76,000 कि. ली. रही। पेयजल की आपूर्ति के लिए मेला क्षेत्र में 40 नलकूप संचालित होंगे, जबकि 2001 में 28 व 2007 में 38 नलकूप सक्रिय किये गये थे। इस बार 05 ओवर हेड टैकों की व्यवस्था की गयी है। वर्ष 2001 व 2007 में इनकी संख्या दो-दो थीं। जलापूर्ति के लिए इस बार मेला क्षेत्र में 550 कि. मी. लम्बाई की अस्थाई पाइप लाइन बिछाने की व्यवस्था की गयी है। इसके विपरीत वर्ष 2001 में 340 कि. मी. व 2007 में 458 कि. मी. लम्बाई की अस्थाई पाइप लाइनें बिछायीं गयी थीं। मेला क्षेत्र में इस बार 20,000 जल कनेक्षन दिये जाने का अनुमान है। वर्ष 2001 में 15430 व वर्ष 2007 में 18523 जल कनेक्षन दिये गये थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com