उत्तर प्रदेष के बेसिक षिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री रामगोबिन्द चैधरी ने प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों पर प्रषिक्षु षिक्षकों की भर्ती हेतु (चयन हेतु) आवेदन करने की तिथि 7 जनवरी 2013 तक बढ़ा दी है। उन्होंने एन. आई. सी. (छण्प्ण्ब्) को कड़े निर्देंष दिये कि एन. आई. सी. अपने सरवर एक हफ्ते तक ठीक रखें, ताकि कोई अभ्यर्थी ई-चालान बनवा कर आवेदन करने से वंचित न रह जाए।
श्री गोविन्द चैधरी ने यह निर्देंष आज यहाॅं देते हुए कहा कि प्रदेष के कई शहरों से हजारों की तादात में षिकायतें आ रही हैं कि सरवर काम नहीं कर रहा है जिसके कारण लाखों अभ्यार्थियों का ई-चालान नहीं बन पाया और आन लाइन फार्म भरने में भी दिक्कतंे आ रही हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए आवेदन की तिथि एक हफ्ते बढ़ा दी गयी हैं, ताकि जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं वे भी अपना फार्म भर सकंे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com