राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर आज प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की अध्यक्षता में श्रद्धेय राजनारायन जी की पुण्य तिथि मनायी गयी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने श्रद्धेय राजनारायन जी के चित्र पर माल्र्यापण करके श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि राजनारायन जी का जीवन सादगी से भरा रहा और वे देश व प्रदेश के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। वे त्याग के प्रतिमूर्ति थे तथा कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखते थे।
श्री चैहान ने आगे कहा कि राजनारायन जी किसान मसीहा श्रद्धेय चै0 चरण सिंह को राम की संज्ञा देते थे तथा स्वयं को उनका हनुमान कहा करते थे। प्रदेश में पिछड़ों अल्पसंख्यकों को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
इस अवसर पर मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, आरिफ महमूद, अविनाश सिंह अंशू, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी एम0 ए0 आरिफ, संजयलाल बाल्मीकि, शशांक सिंह, प्रेम लोधी, आकिल खां, वीरेन्द्र वर्मा, रामबाबू सूुदर्शन, रमावती तिवारी, अनीता यादव, किरन सिंह, वसुधा सिंह, लक्ष्मी गौतम, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com