अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दिल्ली में हुए सामूहिक दुराचार कांड की पीडि़ता दामिनी के निधन पर षोक व्यक्त किया है। महासभा ने पीडि़ता के साहस को सलाम करते हुए कहा कि 12 दिन तक उसने जिस संघर्स का सामना किया, वह उसके अद्भुत साहस को दर्षाती है। प्रदेष अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उसके इलाज में कोताही बरती। अगर उसे समय पर सिंगापुर भेजा जाता तो षायद उसे बचाया जा सकता था। उन्होंने जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर ऐसे मामलों को जल्द निबटाने की मांग की। जबकि राजेष श्रीवास्तव ने कहा कि देष और प्रदेष में रोज इस तरह के मामले हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसा सख्त कानून बनाया जाए ताकि दुराचारी दुराचार करने से पहले सौ बार सोंचे। अगर केन्द्र सरकार पीडि़ता को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहता है तो सभी आरोपियों को तत्काल सजा ऐ मौत का ऐलान करें। महासभा ने इस मौके पर गहरा शोक प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com