भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार बसपा सरकार के दौरान सरकारी खजाने से हुई खुली लूट पर प्रभावी कार्यवाही करने में असफल साबित हुई। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि सपा सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ रवैय्या अत्यन्त लचर है। उन्होंने कहा कि आए दिन एक के बाद एक नए घोटाले समाचार माध्यमों द्वारा प्रकाश में आ रहे है। लेकिन किसी भी घोटाले के खिलाफ आज तक र्निणायक कार्यवाही नही हुई। श्री तिवारी ने नोएडा में लीज बैक के नाम पर हुई 3800 करोड़ के घोटाले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सरकार का रूख भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी व सख्त होता तो सरकार उच्चन्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक आयोग बना कर एक समय सीमा के अन्र्तगत प्रदेश में हुए सभी घोटालों की निर्णायक जांच करती तथा सरकारी खजाने से प्रदेश की जनता के धन की खुली लूट को वापस लाने की कार्यवाही करती।
श्री तिवारी ने कहा कि 225 लाख करोड़ के आबकारी घोटाले का तो पन्ना ही नही पलटा गया लेकिन स्मारको के निर्माण में हुए घोटाले, लैकफैड घोटाला, चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटाले, एन0एच0आर0एम घोटाले, नोएड़ा फार्म हाउस घोटाले तथा यूपीएसआईडीसी में हुए 200 करोड़ के घोटालो की जांच में महज खानापूर्ती हो रही है।
श्री तिवारी ने कहा कि जिस बेशर्मी के साथ किसानों से कौडि़यों के मोल जमीन खरीद कर नोएडा के अधिकारी व बिल्डर रातो-रात करोड़पति हो गए यह भ्रष्टाचार परस्त व्यवस्था का पुख्ता प्रमाण है। जिस तरह बिल्डर और नोएडा अधिकारियों के गठजोड़ में पुनः 3 लाख 81 हजार वर्ग मी0 जमीन का लीज बैक के नाम पर कुछ कम्पनियों को नियम कानून दर किनार रख कर 3800 करोड़ का घोटाला किया गया वह एक बार पुनः नोएडा अथारिटी की कार्यशैली को शर्मसार करता है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त अभी हजारों करोड़ के नोएडा फार्म हाउस घोटाले की जांच कर ही रहे है ऐसे में पुनः एक नया घोटाला सामने आ गया। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार से पुरूजोर मांग करते हुए कहा कि तत्काल उच्चन्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में अधिकार सम्पन्न आयोग बना कर प्रदेश में बसपा शासन के दौरान हुए सभी घोटालों की समयबद्ध जांच करा कर कार्यवाही सुनिश्चित करे अन्यथा भ्रष्टाचार पर रोक लगा पाना असम्भव होगा तथा जनता का विश्वास सरकार व शासन से उठ जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com