जिनके पास न खेती बारी है, न नौकरी है दुग्ध व्यवसाय ऐसे लोगों के लिए धन प्राप्त करने का रास्ता हो सकता है। लखनऊ दुग्ध संघ प्रगति की ओर है और निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। यह विचार आज लखनऊ प्रोड्यूसर्स कोआपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड की 65वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में उत्तर प्रदेष ने दुग्ध विकास राज्यमंत्री श्री राममूर्ति वर्मा ने व्यक्त किये। यह बैठक सन्त गाडगे महाराज प्रेक्षागृह, उत्तर प्रदेष संगीत नाटक अकाडमी, गोमतीनगर, लखनऊ में सम्पन्न हुई।
दुग्ध विकास राज्य मंत्री ने कहा कि लखनऊ दुग्ध संघ प्रगति की ओर है और निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय वर्तमान समय में किसानों एवं मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें प्रतिदिन कुछ न कुछ आमदनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार 5 लाख उत्पादन क्षमता की नयी दुग्ध इकाई चक गंजरिया लखनऊ में स्थापित कर रही है जिससे प्रदेष के किसानों, मजदूरों एवं बेरोजगार नवयुवकों को लाभ प्राप्त होगा।
राज्य मंत्री ने कहा कि दुग्ध विपणन व्यवस्था में सुधार हो जाये तो किसानों को अत्याधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियों की बकाया राषि देने के लिए दुग्ध संघों को निर्देंष दिया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, दुग्ध आयुक्त एवं प्रबन्ध निदेषक, पी0 सी0 डी0 एफ0 डा0 बी0 पी0 नीलरत्न ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेष प्रथम स्थान पर है। प्रत्येक जिले में मिल्क पार्लर बूथ बनाया जायेगा। महिला डेरी परियोजना एक सफल योजना है।
इस 65वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में लखनऊ दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री गणेष शंकर वर्मा, एस0 के0 प्रसाद, भीम प्रकाष, श्री निवास, उमेष सिंह तोमर, डा0 वी0 पी0 जायसवाल, जे0 एस0 यादव, विभिन्न जनपदों की दुग्ध समितियों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com