- मेला क्षेत्र का फैलाव 1936.56 हेक्टेयर में
- 30 पुलिस थानों व 12461राज्य पुलिस कर्मियों की व्यवस्था
इस बार इलाहाबाद में हो रहे कुम्भ मेले का फैलाव 1936.56 हेक्टेयर क्षेत्र में रहेगा जबकि 2001 में हुए कुम्भ व 2007 के अर्धकुम्भ में यह फैलाव क्रमशः 1495.31 एवं 1613.80 हेक्टेयर था। कुम्भ मेला क्षेत्र को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके विपरीत 2001 के कुम्भ व 2007 के अर्धकुम्भ के दौरान 11-11 सेक्टर बनाए गए थे। भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना के मद्देनजर इस बार 99 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं जबकि 2001 में 35 एवं 2007 में 44 पार्किंग स्थल बनाए गए थे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मेला क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने व तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिए 30 पुलिस थाने स्थापित किये गए हैं और 12,461 राज्य पुलिस कर्मियों के तैनाती की व्यवस्था की गयी है। इसके मुकाबले 2001 व 2007 में क्रमशः 28-28 थाने कायम किये गए थे और 9965 व 10913 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने ने बताया कि बाढ़ कंपनी सहित पीएसी की 46 कम्पनियाँ और आरएएफ समेत केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की 40 कम्पनियाँ मेला एरिया में कार्यरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि 2001 व 2007 में पीएसी की क्रमशः 35 एवं 45 तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल की क्रमशः 7 एवं 40 कम्पनियाँ तैनात की गयी थी।
श्री खां ने कहा की 2001 में कुम्भ मेला क्षेत्र में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था जबकि मेले की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए 2007 में 19 कैमरे लगाये गए और इस बार 85 कैमरे कार्यरत रहेंगे। कुम्भ मेले में पहली बार 30 वैरिएबुल साइनेज बोर्ड लगाये जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि आग लगने की संभावित घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए इस बार मेला एरिया में 30 फायर स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं। इसके विपरीत 2001 व 2007 में 28-28 फायर स्टेशन बनाए गए थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com