देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिये कड़े कानून की मांग को लेकर उठे युवाओं के आक्रोश का समर्थन करते हुये लक्ष्य जागरूकता समिति ने बलात्कारियों के खिलाफ कड़े कानून को बनाये के साथ-साथ जगह-जगह खुल रहे माडर्न बाॅर शाॅप और देशी शराब के ठेकों को बंद करने की मांग भी उठायी है। इस मांग को लेकर केन्द्र सरकार को ज्ञापन भी सौंपेगी। समिति के महासचिव पंकज कुमार ने गैंगरेप की शिकार हुयी ‘दामिनी’ के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिये कड़े से कड़ा कानून बनाये जाने की मांग को युवाओं ने जिस तरह से सड़कों पर उतर कर आक्रोश जता रहे है, निश्चित ही एक काबिलेतारीफ कदम है, लेकिन युवाओं को चाहिए बलात्कार जैसी घटनाओं के लिये कहीं न कहीं जिम्मेदार बीयर और शराब को खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग उठाये। उल्लेखनीय है हाल के वर्षों में देश में जगह-जगह माडर्न शाॅप के नाम खुल रहे बाॅर और देशी शराब की दुकानों के खुलने में बढ़ोत्तरी हुयी है जिसकी वजह से युवाओं पर न सिर्फ बुरा असर डाल रही है बल्कि यहां आसानी से उपलब्ध बीयर और शराब के सेवन के बाद हमारे और आपके बीच के ही युवा व पुरूष बलात्कार जैसे घृणित कार्य के अलावा अन्य अपराधों को भी अंजाम दे बैठते है। यहीं नहीं बल्कि सड़क दुघर्टना के शिकार भी हो जाते है। जिसकी वजह से उसके परिवार के सदस्यों को न सिर्फ दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है बल्कि शराब के चलते लाखों परिवारों की गृहस्थी भी तबाह हो जाती है। समिति के महासचिव श्री तिवारी ने कहा कि युवाओं में स्वच्छ माहौल और अच्छे विचारों को पैदा करने के लिये अब जरूरी हो गया है कि जगह-जगह खुल रहे माडर्न शाॅप बाॅर और देशी शराब के ठेकों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए, और इसके लिये समिति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर समझाने की कोशिश करेगी, ताकि बीयर और शराब की खुली बिक्री के खिलाफ एकजुट हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com