भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने कहा है कि गोरखपुुर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ को समाजवादी पार्टी के इशारे पर राजनैतिक कुचक्रवश पिपराईच थानाध्यक्ष द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाया जा रहा है। लखनऊ में आज भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल अपर पुलिस महानिदेशक से मिला और गोरखपुर जिले के पिपराईच थानाध्यक्ष संजय राय को अविलंब हटाने और विद्वेष वश फर्जी एफआईआर लिखने का आरोप तय करते हुए उन पर विभागीय कार्यवाही करने की मांग किया।
श्री द्विवेदी ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिये ज्ञापन में कहा है कि गत 27 दिसम्बर को गोरखपुर जिले के पिपराईच थानान्र्तगत कम्हारिया गांव में एक कार्यकर्ता पर गलत पुलिस कार्यवाही का विरोध करने पर थानाध्यक्ष संजय राय ने मनगढंत तरीके से सदर सांसद योगी आदित्यनाथ पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जो अवैधानिक और निंदनीय है।
उन्होंने ज्ञापन में सदर सांसद पर से तत्काल मुकदमा समाप्त करने, आरोपी थानाध्यक्ष संजय राय को हटाने व उनपर अधिकारों के दुरूपयोग करने हेतु कठोर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि तत्काल उचित कार्यवाही नही की गई तो भाजयुमों कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मण्डल मे प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह, भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक निखिलेश सिंह, प्रदीप पाण्डेय, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आनन्द शाही, प्रदेश कार्यालय प्रभारी अशोक द्विवेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विद्या भूषण द्विवेदी, सचिदानंद राय, सुशील चैरसिया, नीरज मौर्या, राजेश यादव मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com