Categorized | लखनऊ.

शीत लहर व कड़ाके की ठंडक से लगातार हो रही मृत्यु पर गहरा क्षोम व दुःख व्यक्त किया

Posted on 28 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मे व्याप्त शीत लहर व कड़ाके की ठंडक से लगातार हो रही मृत्यु पर गहरा क्षोम व दुःख व्यक्त किया है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश कड़ाके की ठण्ड की चपेट में है। शीत लहर से हो रही मृत्यु की संख्या 5 दर्जन से ऊपर पहंुच चुकी है। श्री तिवारी ने कहा कि आश्चर्य है कि सरकार की असंवेदनशीलता के चलते ठण्ड से बचाव के लिए राजधानी में भी अलाव के पर्याप्त उपाय नही किए गए है। सरकार की गरीब लोगों कम्बल वितरण की योजना अधर में ही है।श्री तिवारी ने कहा कि लगता है समाजवादी सरकार गरीबों के लिए कम्बल व अलाव की व्यवस्था सर्दी से निजात पाने के बाद ही करेगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार अनिर्णय व अक्षमता की शिकार है। सरकार तंत्र को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव य मंत्रियों के आदेश-निर्देश की परवाह नही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गरीबों, किसानों तथा पिछड़ों के हितों का जोर-शोर से दम भरने वाली सरकारे गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ों के प्रति सर्वाधिक उदासीन है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री से लेकर नीचे तक अखबारी बयानों व पत्रों के माध्यम से सरकार चला रहे है। भाजपा ने पहले भी सरकार का ध्यान ठंडक के इस मौसम में गरीबों के लिए कम्बल वितरण व पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की तरफ खींचा था लेकिन सरकार ने जनसरोकारों से जुड़े इस मुद्दे पर समय रहते ध्यान नहीं दिया अन्यथा ठंडक से प्रदेश मे इतनी जाने न गई होती।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार अन्र्तद्वदों में इतनी उलझी हुई है कि सारे निर्णय भवरजाल में फंस कर रह गए है। श्री तिवारी ने कहा कि आजम साहब कहते है कि सारा पैसा सरकार ने कन्या विद्याधन व कुम्भ में लगा दिया इसलिए गरीबों को कम्बल नही दे पाये तो दूसरी तरफ विभागीय मंत्री बलराम यादव का कहना है कि टेण्डर न हो पाने के कारण कम्बल खरीदा नही जा सका। श्री तिवारी ने कहा सपा सरकार के अन्र्तद्वन्द में आम जनता का कोई पुरषाहाल नहीं, ठंड से गरीबों की मौत हो, गन्ना किसानों का भुगतान हो, गन्ना खरीद व धान खरीद का विषय हो, कानून व्यवस्था हो, सड़कों को गड्ढे मुक्त करने की बात हो, विकास कार्यो की बात हो सभी समस्याओं का निदान सरकार केवल बयानबाजी से कर रही है। सरकारी तन्त्र का आलम यह है कि उसके ऊपर इन बयानों का असर नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील कि वे जनहित की सोचे तथा समाजवादी अन्र्तद्वन्द के भवरजाल से ऊपर उठकर जनहित को प्राथमिकता दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in