भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (28 दिसम्बर) के मौके पर आज यहां उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में ‘‘कांग्रेस स्थापना दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री श्री के.एच. मुनियप्पा जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने किया।
कांग्रेस सेवादल द्वारा कांग्रेस स्थापना दिवस परम्परागत तरीके से दल दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस मौके पर सेवादल के प्रान्तीय मुख्यसंगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी ने आगामी कुम्भ मेला सेवा शिविर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी की ओर से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी के हाथों ध्वज ग्रहण किया।
इस अवसर पर सेवादल द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के नेतृत्व एवं सेवादल के मुख्यसंगठक प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी के संयोजन में प्रान्तीय स्तर पर दो महत्वपूर्ण चिंतन शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। इस चिंतन शिविर के प्रभारी पूर्वमंत्री श्री डाॅ0 अम्मार रिज़वी एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी आठों जोनों पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक कार्यशाला सिद्धार्थनगर में सांसद श्री जगदम्बिका पाल के आयोजकत्व में किया जायेगा। आगामी महाकुम्भ मेला में 10जनवरी से 27फरवरी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा सेवा शिविर लगाया जायेगा, जिसमें 18फरवरी से 20फरवरी तक प्रान्तीय सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री श्री के.एच. मुनियप्पा ने केक काटकर कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम मंे मौजूद कांग्रेसजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थे एवं आजादी के आन्दोलन में 6माह बेंगलूरू जेल में बंद रहे। उन्होंने कहा कि वह गांधी जी से प्रभावित होकर बचपन से ही कांग्रेस पार्टी में आ गये थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही पवित्र दिन है क्योंकि आज के ही दिन कांग्रेस की नींव रखी गयी थी। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस की स्थापना के बाद जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और इसे अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त कराया, वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश को एकता के सूत्र में पिरोने, आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के उत्थान एवं विकास का ताना-बाना तैयार करने और उसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी सतत प्रयत्नशील है। हमारे देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में स्थापित करने मंे कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के कारण ही आज भारत एक मजबूत राजनैतिक, आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में विश्वशक्ति बनकर विश्व के क्षितिज पर पहुंच रहा है। श्री मुनिअप्पा ने कहा कि मा0 सोनिया जी एवं प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबों के लिए बहुत योजनाएं चलायी जा रहीं हैं। वह स्वयं आज लखनऊ आयें हैं, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार गारण्टी योजना के तहत 25लाख का ऋण छोटे उद्योग लगाने के लिए इस योजना के तहत प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए किसी गारण्टी की जरूरत नहीं है। 01जनवरी से 31जनवरी तक इसके लिए आवेदन करना होगा जो 31मार्च तक मंजूर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मलखत्री के नेतृत्व में जिलों-जिलों में स्थानीय संगठन के माध्यम से इस योजना का प्रचार करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके।
इस मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कांग्रेसजनों को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली अतीत और इतिहास को आज के परिवेश में मूल्यांकन करने और अतीत की चुनौतियों व भावी रणनीति पर विचार करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें अपने लक्ष्य पर भी विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलायी जा रहीं हैं, जिनका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए कांग्रेसजनों को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व सांसद डाॅ0 संतोष सिंह, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री चन्द्रशेखर त्रिवेदी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री तरूण पटेल, श्री दिग्विजय सिंह, श्री तारिक सिद्दीकी, श्री विनोद मिश्रा, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री शिव पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री सिराज वली खां, श्री बोधलाल शुक्ल, डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, श्री रमेश मिश्र, श्री विजय बहादुर, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री आर0पी0 सिंह श्री इरशाद अली, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री शिवभगवान, श्री रंजन दीक्षित, श्री नुसरत अली, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री बजरंगी सिंहबज्जू, श्री पंकज श्रीवास्तव, डाॅ0 ए.के. सिंह श्री अजय त्रिवेदी, श्रीमती तरूश्री, डाॅ0 आर.सी. उप्रेती, श्री एस0के0 अस्थाना, श्री श्ंाकर लाल गौतम, श्री मंेहदी हसन, श्री के0के0 शुक्ल, श्री अवधेश सिंह, के साथ ही सेवादल के पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय,श्री अमर सिंह,श्री शशिकर द्विवेदी, श्री महेन्द्र तिवारी, श्री पवन अग्रवाल,श्री जगत नारायण पाण्डेय एवं श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया सहित संैकडों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com