उत्तर प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डाॅ0 शिव प्रताप यादव ने लखनऊ प्राणि उद्यान की निदेशक श्रीमती रेणु सिंह को निर्देशित किया है कि इस समय प्रदेश में चल रही भीषण ठंड के दृष्टिगत प्राणि उद्यान के समस्त वन्य जीवों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप भोजन एवं रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने यह निर्देश आज लखनऊ प्राणि उद्यान मेें चल रहे सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुये दिये। उन्होंने कहा कि प्राणि उद्यान के पास से गुजर रहे नाले की सफाई के लिये नगर निगम के अधिकारियों से बात करके सफाई की व्यवस्था कराई जा सके।
डाॅ0 शिव प्रताप यादव ने प्राणि उद्यान में कुछ बाड़ो के सुदृढ़ीकरण को देखकर कहा कि और भी जिन बाड़ों पर कार्य चल रहा है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाये। कुकरैल में प्रस्तावित प्राणि उद्यान के सम्बन्ध में मीडिया के लोगों को बताया कि वहां पर अत्याधुनिक एवं बहुत बड़े भूभाग पर प्राणि उद्यान बनाया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com