उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के अंतर्गत संचालित नगरीय बसों के संचालन में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता को सुचारू यातायात सुविधा दिलाये जाने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 की बसें अधिक से अधिक संख्या में सड़कों पर चालू स्थिति में रहें।
परिवहन मंत्री श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के मिशन शहरों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा संचालित बसें किसी भी हालत में आफरोड न रहने पायें। उन्होंने कहा कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 की बसों के रखरखाव करने वाली अनुबंधकर्ता फर्म द्वारा वाहनों के रखरखाव में रूचि न दिखाये जाने पर सम्बंधित फर्म के विरूद्ध नियमानुसार देयकों से कटौती की जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों के संचालन में पूरी तत्परता बरती जाये तथा किसी भी तरह से यातायात पर प्रतिकूल असर न पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन बसों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये प्रतिदिन चेकिंग अभियान जारी रखें।
श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने कहा कि बसों के संचालन में आ रही कठिनाइयों के लिए पूंजीगत व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए नगर निगम, आवास एवं विकास परिषद व सम्बंधित विकास प्राधिकरण से कराये जाने के लिए मुख्यालय स्तर से कदम उठाये जायें। उन्होंने बसों के दैनिक संचालन में हो रहे घाटे की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में अर्बन ट्रान्सपोर्ट फण्ड के गठन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन मिशन शहरों में नगर बस संचालन के लिए डिपो कार्यशाला या बस टर्मिनल के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वहां पर स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर इस दिशा में त्वरित कार्यवाही की जाये। ज्ञातव्य है कि जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूवल मिशन योजना के अंतर्गत 1310 बसें उपलब्ध होनी थी जिसमें से 1140 बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को प्राप्त हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ, मथुरा व आगरा शहरों में बसों का संचालन किया जा रहा है।
बैठक में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आलोक कुमार,जे0एन0एन0यू0आर0एम0 मिशन शहरों के अधिकारियों के साथ ही परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com