आज तिलक हाॅॅल में प्रदेश के जल संसाधन एवं भूमि विकास मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शारदा सहायक एवं राम गंगा कमाण्ड से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा की गयी। इसमें शारदा सहायक खण्डों द्वारा 68 प्रतिशत तथा रामगंगा खण्ड द्वारा 40 प्रतिशत अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों पर व्यय किया गया। इन कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। रामगंगा में मेरठ, मुरादाबाद, इलाहाबाद मण्डल के कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने की आवश्यकता है। शारदा सहायक के क्षेत्र में कच्ची गुलो 6056 कि0मी0 के लक्ष्य तथा जल निकासी के 280 कि0मी0 के लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया गया। बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत भूमि सुधार योजना में तेजी लाने तथा समय से कार्यों को पूरा करने को कहा गया। मनरेगा योजना के तहत मानक के अनुसार काम करने हेतु शारदा सहायक को रु0 29.44 करोड़ तथा रामगंगा कमाण्ड को रु0 85.76 करोड़ के अंतर्गत कार्यों को करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको भी पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सेवा प्रदाता संस्थान द्वारा विभाग में कार्यों के लिये डब्लू0डी0टी0 (वाटर डेवलपमेण्ट टीम) बनाने हेतु सहायक को दिया जाता है। इससे भी सम्बन्धित उपस्थिति का सत्यापन करने तथा देयों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव श्री कुमार कमलेश के अलावा विभाग के मुख्यालय मण्डल एवं अन्य सम्बन्धित क्षेत्र के भूमि संरक्षण अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com